स्मार्ट नागरिक बनाते हैं स्मार्ट सिटी

अनिल जैन
अनिल जैन
अजमेर शहर में स्वच्छता, वृक्षारोपण, आनासागर संरक्षण जैसे अनेक मुद्दों पर विभिन्न संस्थाएं और व्यक्ति उपयोगी कार्य कर रहे हैं । महिलाओं का शहर को स्वच्छ बनाने में आगे आना एक शुभ संकेत है । सामुदायिक सहभागिता के विभिन्न स्तर या चरण हो सकते हैं जिसमें नागरिकों द्वारा शहर के हित में सोचना, आवाज़ उठाना, जागरूकता फैलाना, चल रहे विकास कार्यों में बाधा न डालना, उनमें सहयोग करना और फिर स्वयं उस में जुट जाना । आपको याद होगा कुछ वर्ष पूर्व डेरा सच्चा सौदा के कार्यकर्ता पुरुष व महिलाओं के दल ने एक दिन में अजमेर शहर को चमकता साफ कर डाला था । शहर का रूप ही नहीं सोच भी बदल रही है । लोग अब आलोचना और कोसना छोड़ कर अपने मन में छुपे शहर प्रेम को व्यक्त ही नहीं कर रहे बल्कि शहर की बेहतरी के लिए आगे भी आ रहे हैं ।

error: Content is protected !!