शौचालय निर्माण के लिए किया जनसंपर्क

विकास अधिकारी ने घर घर पर पहुंचकर खुदवाए 101 गड्ढे

IMG-20170804-WA0027फ़िरोज़ खान
बारां 4 अगस्त । बमनगंवा ग्राम पंचायत के तिलगवा, बसेली, बमंगवा,सेमली, में जाकर शुक्रवार को विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने घर घर जनसंपर्क किया और लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया इसके बाद लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विकास अधिकारी से जानकारी ली फिर विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने लोगों को बताया कि शाहाबाद किशनगंज आदिवासी व खेरवा बाहुल्य क्षेत्र है इन तहसीलों में अब दो बार प्रोत्साहन राशि 8,000 फिर 4000 रुपए दी जाएगी जिसके चलते लोगों को शौचालय बनाने में आ रही परेशानी से राहत मिलेगी विकास अधिकारी की बात सुनकर लोगों ने उत्साह दिखाया और अपने अपने घर शौचालय बनाने के लिए गड्ढे खोदना शुरू कर दिए एक दिन में 101 लोगो ने शौचालय के गड्डे खोदे और ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत को ओडीएफ मुक्त करने का आश्वासन दिलाया इस अवसर पर स्कूली शिक्षक ,रोजगार सहायक ,पंचायत सहायक ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!