अब हम आपको क्या बताये की क्या हुआ हमें तो करंट सा लग गया जब पत्नी बोल उठी, क्यों ऐसे आदमी तो आज भी जिन्दा है जो स्त्रियों पर अत्यंत क्रूर तरीके से अत्याचार करते हैं व्यभिचार करते है , और दूर कहाँ जाओगे , ये सारे गुण तो अपने प्रधान सेवक में मौजूद है , पत्नी पर अत्याचार किया उसे कभी सम्मान नहीं दिया , बड़े पिता सामान और भाई सामान लोगो को सम्मान नहीं दिया , कुबेर का खजाना ही लूट लिया नोट बंदी करके मैंने जो कुछ रूपये एक एक रुपया जोड़ कर हजार 5 सौ के रुपयों बदले थे वे सब लूट लिए ? और रही बात साधुओं के रक्त की तो इसने तो सभी व्यापारियों का खून सुखा दिया है gst लगा कर पुरे देश का व्यापारी त्रस्त है gst के लागू होने के कारन , रही राहु केतु की बात तो ये दोनों आधुनिक रावण के अब सहयोगी बन गए है नाम बदल कर अब अडानी और अम्बानी हो गए है । हम बोले बस करो महारानी किसी ने सुन लिया तो हमारी तो इस बुढ़ापे में बज ही जायेगी … अभी कुछ और बात होती हम उठ कर घर से बहार निकल गए ।
एस पी सिंह मेरठ