1947 में कुछ जरूरी वस्तुओं के दाम और उनकी तुलना करें 2019 के भावों से

डा. जे.के.गर्ग
इस बार आजादी के जश्न (2019 ) के बीच हम आपके लिए कुछ खास आंकड़े लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे? क्या आपको पता है ? 1947 में सोने की कीमत क्या थी ?

1. दरअसल आज 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 39000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि 1947 में 10 ग्राम गोल्ड का भाव महज 88.62 रुपये था.(यानि 1947 से लगभग 4000 गुणा ज्यादा )

2. 1947 में साइकिल की कीमत 20 रुपये थी, जो अब करीब 5000 रुपये में मिलती है. (यानि 1947 से लगभग 250 गुणा ज्यादा )

3. पेट्रोल 1947)= 27 पैसे प्रति लीटर, पेट्रोल (2019)= 72 रुपये प्रति लीटर. (यानि 1947 से लगभग 260 गुणा ज्यादा )

4. दूध (फुल क्रीम) 1947)= 12 पैसे प्रति लीटर, दूध वहीं 2019 में लगभग 54 रुपये प्रति लीटर. (यानि 1947 से लगभग 430 गुणा ज्यादा )

5. फ्लाइट किराया (दिल्ली से मुंबई) 1947) में 140 रुपये, वहीं 2019 में लगभग करीब 7000 रुपये (यानि 1947 से लगभग 50 गुणा ज्यादा )

6.रेल किराया दिल्ली से मुंबई- फर्स्ट क्ला 1947में लगभग 123 रुपये, जो अब बढ़कर करीब 4,760 रुपये हो गया है. (लगभग 40 गुणा ज्यादा )

7. आलू का भाव 1947 में करीब 25 पैसे प्रति किलो हुवा करता था वहीं आज 2019 में आलू 20 रुपये प्रति किलो या इससे अधिक में मिलता है (यानि 1947 से लगभग 80 गुणा ज्यादा )

8. चावल का दाम 1947 में करीब 12 पैसे प्रति किलो था | वहीं आज चावल का दाम कम से कम 35 रुपये प्रति किलो या उससे भी अधिक में मिलता है |( यानि 1947 से लगभग 300-325 गुणा ज्यादा )

9. चीनी का दाम 1947 में लगभग 40 पैसे प्रति किलो होता था, वहीं आज चीनी का भाव 40 रुपये प्रति किलो या ज्यादा है | (यानि 1947 से लगभग 250-260 गुणा ज्यादा ) अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिये कि आप की 2019 की पचास हजार प्रति माह की असल में 1947 में क्या कीमत होगी ?

1947 में एक डालर की कीमत करीब 3 रूपये थी वहीं आज एक डालर की कीमत 70 रूपये से ज्यादा है |

प्रस्तुतिकरण——डा. जे. के. गर्ग
सन्दर्भ—-आज तक दिनाकं 15 अगस्त 2019

error: Content is protected !!