सावधान..डर के आगे जीत है-2

*कल हमने इटली के विश्लेषण करके यह समझने की कोशिश करें कि भारत की स्थिति वर्तमान में क्या है और भविष्य में क्या हो सकती है भविष्य में होने वाले महामारी के तांडव को रोकने के लिए हम अभी से क्या सख्त कदम उठा सकते है*

*ध्यान दीजिए अभी तक विश्व की सभी सरकारें टोटल संक्रमित व्यक्तियो के आधार पर मृत्यु दर का आंकलन कर रही है उस हिसाब से ये आकड़ा 2 से 3% तक ही जा रहा है ..*
*उदाहरण के तौर पर मान लो 100 लोगों ने परीक्षा दी उनमें से 30 जनों के रिजल्ट आ गए जिसमें से 20 पास हुए 10 फेल हुए बाकी 70 जनों का रिजल्ट आना बाकी है तो आप सभी 100 लोगो के आधार पर कैसे परिणाम घोषित कर सकते हो*
*मेरा कहने का मतलब यह है कि जिसका रिजल्ट आ चुका है जैसे पास या फेल हो चुके हैं उनको मिलाकर ही रिजल्ट निकाला जा सकता है*

*इसको हम क्लोज्ड केस कह सकते है*

*इस क्लोज्ड केस के हिसाब से अगर देखा जाए तो वर्तमान में अमेरिका जैसे सर्व शक्तिशाली देश की हालत बेहद पतली है वहां पर 14299 लोग संक्रमित हुए*
*उनमें से 339 केस को क्लोज कर दिया गया हैं मतलब 218 मरीजो की मृत्यु हो गई है और 121 मरीज ठीक हो गए हैं अब जो मृत्यु दर निकलेगी वो 339 केस पर ही निकलेगी इस प्रकार से यह मृत्यु दर 64% बताता है जोकि अत्यधिक उच्च है बाकी बचे हुए मरीजो का परिणाम भी इसमे जुड़ता जाएगा मतलब या तो मृत्यु दर कम होगी या ज्यादा*
*और यही परेशानी वाली बात है*
*इटली में 43% मृत्यु दर*
*स्पेन में 43 %*
*फ्रांस में 22%*
*इरान में 18 %*
*चीन में 4%*
*साउथ कोरिया में 4 %*
*भारत मे 17% है*
*और अगर हम भारत की बात करें तो हमारे यहां क्लोज केस 24 है*
*जिनमें से 20 ठीक हो गए एवं 4 की मृत्यु हो गई है*
*हाल फिलहाल ये मृत्यु दर बेहद उच्च है हम भी चीन जैसे युद्ध स्तर पर तैयारी कर इसको 4 % से नीचे ला सकते है …*

*मेरा मानना है सरकार अपने स्तर पर बेहद संवेदनशीलता से अपना कार्य बखूबी कर रही है लेकिन हम सभी सरकार पर 100% निर्भर नहीं हो सकते हैं हमें भी अपने स्तर पर पूरी तरह से तैयार होना पड़ेगा*

*जिसकी सबसे प्रथम और प्रमुख शर्त यह है कि हम स्वयं और अपने परिवार को कम से कम 3 सप्ताह के लिए घर में ही आइसोलेटेड कर लेवे जिससे सरकार को बहुत बड़ा सहयोग हमारी तरफ से मिल सकता है इसका सबसे बड़ा प्रमुख इलाज वर्तमान में बचाव ही है कल ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने जनता कर्फ्यू का आग्रह 22 मार्च के लिए किया है जबकि ये कर्फ्यू आगामी 3 सप्ताह के लिए लगा देना सख्त जरूरी है*

*इसके अलावा आम जनता के लिए केंद्र सरकार ने अपना एक हेल्पलाइन नंबर 1075*

*राजस्थान सरकार ने अपना एक हेल्पलाइन नंबर/टोल फ्री नंबर 0141-2225624*
*104/108*

*अजमेर समुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय नंबर 0145- 2631111*

*कलेक्टर नियंत्रण रूम नंबर 0145 -2628932 जारी किया गया है*

*इसके अलावा मेरे वार्ड के , अजमेर शहर के क्षेत्रवासियों के लिए मेरा स्वयं का नंबर 8239192910 हाजिर है*

*जहाँ भी आपको लगे कि आपको इस महामारी से लड़ाई में मेरा साथ चाहिए या इस बीमारी से संबंधित कोई लक्षण किसी मे भी है और वो उपचार नही ले पा रहे है या जानकारी के अभाव में परेशान है तो कृपया मुझे फ़ोन करे यथासंभव में आपका सहयोग जरूर करूँगा …*

*वैसे मेरा सरकार सहित सभी नेतागणों जैसे पार्षद, सरपंच ,प्रधान ,विधायक, सासंद से निवेदन है कि आपातकालीन व्यवस्था के लिए अपने अपने क्षेत्र के लिए प्लान-B अपने स्तर पर जरूर बनाये ..*

*जैसे अपने ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित डॉ., नर्सिंग कर्मी , रिटायड कर्मी सहित सक्रिय एव जागरूक कार्यकर्ताओं की एक टीम बनानी चाहिए जो जरूरत पड़ने पर सरकार के साथ कदम मिलाने को तैयार हो…..*

*जिससे इटली,ईरान और स्पेन की तरह हमें इतने बुरे दिन देखने ना पड़े*

*चन्द्रेश सांखला,*
*पार्षद, अजमेर.*
*8239192910*

error: Content is protected !!