लॉक डाउन में भी उन जरूरतमंदों की मदद कर सकते है

kiran rawat
फोन पर मैसेज वीडियो फोटू न्यूज में भूखे से परेशान लोगो को देखकर कहि ना कहि हम सब के मन मे इनके लिये कुछ करने का भाव रहे रह कर आ रहा है लेकिन इस वायरस ने हमको इतना लाचार बना दिया कि हम सक्षम होकर भी इनके लिये कुछ नही कर पा रहे है क्योंकि हम लॉक डाउन का पालन कर रहे है लेकिन आप इस लॉक डाउन में भी उन जरूरतमंदों की मदद कर सकते है जी हाँ. *हमसब के घरों में पूर्ण आइसोलेशन में पौष्टिक खाना सुबह शाम बन रहा है* तो क्यों ना आज से हम हमारे साथ 1व्यक्ति का खाना ज्यादा बनाये और उसे पैक करके एक थैली में अपने घर के बाहर टाक दे फिक्स टाइम में एक वोलिटीयर आपके घर के बाहर आयेगा और वो खाने की थैली ले जायेगा इस प्रकार पूरे अपार्टमेंट्स से सारे परिवार एक एक व्यक्ति का खाना बना कर देंगे और वोलिटीयर इन पैकेट को एकत्रित करके जरूरतमंद परिवार(बस्ती, डेरे ) को दे आएंगे उन्ही में एक वोलिटीयर होगा जो पूर्ण सावधानीपूर्वक उन पैकेट को अपने परिवार में बाट देगा इस प्रकार *आप लॉक डाउन में जरूरतमंद परिवारों की मदद कर सकते है*
*कम से कम लोग बाहर निकले यही सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी हो । जो इस प्रकार कार्य करने से होगा*
इसका उद्देश्य यही है किसी पर भी किसी तरहः का *फाइनेंसियल दबाव न बने* आने वाले वक्त में और हम एक होकर इस वायरस को खत्म कर सके।

वंदेमातरम
निवेदक
किरन रावत

error: Content is protected !!