खुशहाल जिन्दगी का रहस्य हंसना मुस्कराना हंसे और हंसाये part 9

मुस्कराने के विभिन्न तरीके

dr. j k garg
मोहक मुस्कान आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है। मुस्कराने का ढंग सबका अलग-अलग होता है। कोई हंसते हुए दांत और मसूड़े दोनों दिखाता है तो कोई सिर्फ दांत।
प्रत्येक व्यक्ति की मुस्कराहट हम तीन भागों में बांट सकते हैं-
हाई लिप लाइन- जो लोग मुस्कराते वक्त अपने सामने के दांत और मसूड़े दोनों दिखाते हैं उन्हें हम इस श्रेणी में डाल सकते हैं।
मीडियम लिप लाइन- मुस्कराते समय जिन लोगों के सामने और नीचे दोनों दांतों की पंक्ति नजर आती हैं उन्हें हम इस श्रेणी में डाल सकते हैं।
लोअर लिप लाइन- मुस्कराने में जिन लोगों के सिर्फ नीचे के दांत ही दिखाई देते हैं, उन्हें हम इस श्रेणी में डाल सकते हैं।

डा.जे.के. गर्ग
सन्दर्भ—–डॉ टी एस दराल, चंचल मल चोर्डिया, मेरी डायरी के पन्ने, विभिन पत्र पत्रिकाएँ

error: Content is protected !!