अभी तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक चलने दीजिए

-तंबाकू उत्पादों की बिक्री से रोक हटा दी, तो क्या लोग थूकने से रुक जाएंगे
-क्या इन हालात में संक्रमण रुक सकता है

प्रेम आनंदकर
कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान शराब और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सरकार ने रोक लगाई गई थी। पहले शराब की बिक्री से रोक हटाई और लॉकडाउन के दौरान ही शराब की दुकानें खोलने की छूट दे दी। अब तंबाकू उत्पादों की बिक्री से भी रोक हटा दी है। इससे भले ही टैक्स मिलने से सरकार का खजाना भर जाएगा। साथ ही शराब और तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों की तलब भी शांत होगी। लेकिन इन सबके बीच यह सवाल पैदा होता है कि जब तंबाकू उत्पादों की बिक्री से रोक हटा ही दी है, तो फिर थूकने पर पाबंदी लगाए रखने का क्या औचित्य है। माना कि थूकने से संक्रमण बहुत ज्यादा फैलता है, लेकिन क्या कोई यह बता सकते हैं कि तंबाकू, पान और गुटखा खाने वाले पीक थूके बिना रह सकते हैं? जाहिर है, यह सब खाने वाले पीक थूकेंगे जरूर। मतलब संक्रमण रुकने की बजाय और ज्यादा फैलेगा। यदि इक्का-दुक्का लोग पान, तंबाकू और गुटखा खाने पर पीक नहीं थूकते हैं और निगल जाते हैं, तो भी उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ेगा। वैसे सरकार को कोरोना महामारी के लंबे समय तक चलने वाले असर को देखते हुए कम से कम तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर एक या डेढ़ साल तक रोक लगाए रखनी चाहिए, ताकि ना तो लोग तंबाकू उत्पाद खाएंगे और ना ही पीक थूकेंगे। खैर, वैसे भी सरकार और उसमें बैठे नुमाइंदों व कारिंदों ने कुछ “अच्छा” सोचकर ही फैसला किया होगा।

-प्रेम आनन्दकर, अजमेर, राजस्थान।

error: Content is protected !!