पोस्ट कोविड के नववर्ष 2021 को खुश हाल बनाने के आसान मूल मंत्र Part 2

dr. j k garg
3. दूसरों के दुःख दर्द एवं पीड़ा को समझें, उनकी मदद करें, उनके दुःख एवं तकलीफों को दूर करने मै मदद करें | करुणामय बनें |संवेदनशील बने |

4.निराशा को कभी भी अपनी सोच के नज़दीक नहीं आने दे | नकारात्मक सोच को छोड़ करके सकारात्मकता को अपनी सोच का अभिन्न अंग बनायें |छोटी से छोटी बातों में भी अच्छाई को ढूढें | याद रक्खे कि जीवन में खुशी प्राप्त करने के लिये दूसरों को भी यथाशक्ति खुश रखने का प्रयास करना जरूरी है | खुशी हासिल करने के लिये अनुशासन, अनुकालताऔ में सामंजस्य और संतुलन रखना जरूरी है |

5.खुशी आदमी के भीतर ही होती है तथा रिलैक्स मन ही प्रगति और खुशहाली का प्रवेश द्वार है | अपने आप से से वादा करें पोस्ट कोविड काल

में हर परिस्तिथी में आप शांत और रिलैक्स्ड रहेगें | रिलेक्स रहने के लिये गहरी श्वास ले ओर छोड़े | .

डा. जे. के. गर्ग

error: Content is protected !!