मुसलमानों ने मंदिरों को तोड़कर
मस्जिद बनाया, क्या सही किया ?
हिन्दूओं ने मस्जिदों को तोड़कर
मंदिर बनाया, क्या सही किया ?
मस्जिद वहीं बनाया जहां मंदिर था
क्या अल्लाह ने कहा था ?
मंदिर वहीं बनाया जहां मस्जिद था
क्या ईश्वर ने कहा था ?
मस्जिद ना तोड़कर अलग ही मंदिर बनाता
तो क्या ईश्वर रूठ जाता ?
मंदिर ना तोड़कर अलग ही मस्जिद बनाता
तो क्या अल्लाह ख़फ़ा हो जाता ?
धर्म, आस्था के नाम पर आपस में
खून-खराबा ना किया करो मेरे भाई,
मंदिर, मस्जिद के नाम पर ईश्वर, अल्लाह को
बदनाम कभी ना किया करो मेरे भाई ।
गोपाल नेवार,’गणेश’सलुवा, खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल। 9832170390.