आप बड़े होकर क्या बनना चाहते थे ?

कमल नंदलाल
कमल नंदलाल

आप बड़े होकर क्या बनना चाहते थे ? शायद यह सवाल थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन आप इसके बारे में एक क्षण के लिए सोचिये l क्या आप अभी वो हैं जो आप बनना चाहते थे, जिसका सपना आपने देखा था, क्या आप वो कर रहे हैं जो आप हमेशा से करना चाहते थे l इमानदारी से सोचिये ! कई बार ऐसा होता है कि लोग खुद को ऐसी जीत हासिल करने में लगा देते हैं जो दरअसल खोखली होती हैं; ऐसी सफलता, जिसके बदले में उससे कहीं अधिक बड़ी चीजों को गवाना पड़ता है l यदि आपकी सीढ़ी सही दीवार पर नहीं लगी है तो आप जो भी कदम उठाते हैं वो आपको गलत जगह पर लेकर जाता है l

हम सभी का जीवन कहीं न कहीं कल्पना (Imagination) पर आधारित है l कल्पना आपकी वो क्षमता है जो आपको अपने दिमाग में उन चीजों को दिखा सके जो आप अभी अपनी आँखों से नहीं देख सकते l काल्पनिक संरचना (Hypothetical Structure) यह इस सिधांत (Theory) पर आधारित है कि हर एक चीज का निर्माण दो बार होता है. पहली मानसिक रचना (Mental Creation) और दूसरी भौतिक रचना (Physical Creation) l जिस तरह रूपरेखा (Mapping) तैयार होने के बाद मकान बनता है, उसी प्रकार मानसिक रचना होने के बाद ही भौतिक रचना होती है l अगर आप खुद कल्पना नहीं करते सकते हैं के आप क्या हैं और क्या बनना चाहते हैं & आपका जीवन कैसा होगा तो आप शायद आप शायद अपने जीवन को उस प्रकार से ढाल नही सकते जैसा आप आपना जीवन बनाना चाहते हैं l

अगर आप अपने जीवन का फैसला परिस्थितियों पर छोड़ देते हैं तो आप जीवन में वो कभी भी नही बन सकते जो आप बनना चाहते थे l अगर जीवन में सफलता चाहते है तो शुरआत अरने से पूर्व अपने लक्ष निर्धारित करे लें आर्थात लक्ष्य को केंद्रित कर प्रारंभ करें (initiate with your goals) l

लक्ष्य को केंद्रित कर प्रारंभ करने से पूर्व हमें अपनी क्षमताओं (Capabilities) को जानना होगा l और फिर अपनी व्यक्तिगत (Personal), कर्तव्यपरायणीक (Duties) और नैतिक मूल्यों (Moral Values) के अंतर्गत हम स्वयं को खुश रख सकते हैं l लक्ष्य को केंद्रित कर प्रारंभ करने का अर्थ है, नित्य प्रति कार्य की शुरआत एक स्पष्ट दृष्टिकोण (Clear Vision) के साथ करना और ये जान लेना के हमारी दिशा और उद्देश्य क्या होना चाहिए, और फिर लगातार उस काम को पूर्ण करने में लग जाएँ l

लक्ष्य को केंद्रित कर प्रारंभ करने का सबसे अच्छा तरीका है के खुद के लिए लक्ष का विवरण तैयार करना आर्थात स्वयं को एक व्यक्तिगत लक्ष वक्तव्य (Personal Mission Statement) देना l आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा के आप क्या बनना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं l ये सफलता के लिए बनाई गयी आपकी योजना (Scheme) है l आपका लक्ष वक्तव्य आपको अपनी ज़िन्दगी का सारथी बनाता है l आप अपना भाग्य खुद बनाते हैं, और जो सपने आपने देखे हैं उन्हें साकार करते हैं l
-कमल नंदलाल

error: Content is protected !!