पोप ने की ईस्टर संडे की विशेष आराधना

Popeलंदन। ईस्टर संडे के अवसर पर रविवार को हजारों लोग वेटिकन सिटी में विशेष आराधना में भाग लेने के लिए एकत्र हुए। बीबीसी के मुताबिक, ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स बसिलिका पर ईस्टर संडे की विशेष आराधना की अगुवाई की। आराधना के बाद पोप ने लोगों को संबोधित किया। पोप ने अपने संदेश में यूक्रेन और दूसरे संकटग्रस्त राष्ट्रों की पीड़ित जनता और असहाय लोगों की मदद के लिए लोगों से गुजारिश की। इस अवसर पर वेटिकन को 35,000 फूलों से सजाया गया, जो नीदरलैंड ने दान में दिया था। ईस्टर संडे या ‘जी उठने का पर्व’ ईसाई कैलेंडर में सबसे पवित्र दिन माना जाता है। ईसाई धर्मग्रंथ के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए गए ईसा मसीह इस दिन फिर से जी उठे थे।

error: Content is protected !!