भारतीय विमानों को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से गुजरने से मना किया

airindiaनई दिल्ली। मलेशियाई विमान बोइंग 777 बुधवार को मिसाइल हमले का शिकार हुआ। फ्लाइट नंबर एमएच 17 यूक्रेन-रूस सीमा पर मिसाइल लगने के बाद क्रैश हो गया। प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस खबर के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया और जेट एयरवेज को पूर्वी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से गुजरेंगे से मना किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया और जेट एयरवेज को निर्देश दिया गया है कि वे यूरोप और उत्तर अमेरिका के लिए जाने के दौरान यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से गुजरने से बचें।

इस बारे में एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया यूक्रेन जैसे संघर्ष क्षेत्र के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से बचने के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय हिदायत का पालन करेगा। मलेशियाई एयरलाइंस का बोइंग 777 एम्सटर्डम से क्वालालंपुर जा रहा था, इसमें 280 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे।

error: Content is protected !!