भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट हो सकते हैं क्लार्क

clarckकैनबरा। लगातार चोट से जूझ रहे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क के टेस्ट भविष्य को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं, लेकिन एक दिन बाद ही क्लार्क अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय सीरीज के तहत पिछले सप्ताह पर्थ में हुए पहले एकदिवसीय में अपनी पुरानी चोट के फिर से उभर आने के बाद क्लार्क को पूरी सीरीज से हटना पड़ा।
क्लार्क की स्कैन रिपोर्ट आने से पहले ही आशंकाएं जताई जाने लगी थीं कि क्लार्क को भारत के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है।
लेकिन स्कैन के परिणाम उतने चिंताजनक नहीं आए हैं, जिससे क्लार्क के चार दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
आस्ट्रेलिया के कोच डारेन लीमैन ने कहा कि क्लार्क को खुद को साबित करने के पूरे मौके दिए जाएंगे।
लीमैन ने इसी सप्ताह की शुरुआत में कहा था, “आगामी टेस्ट सीरीज में यदि वह खेलना चाहता है तो उसे पहले शील्ड गेम्स में हिस्सा लेकर टेस्ट मैच में वापसी के अपने दावे को साबित करना होगा।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

error: Content is protected !!