मोदी दक्षेस सम्मेलन के लिए नेपाल पहुंचे

modiकाठमांडू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन (26-27 नवंबर) में हिस्सा लेने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे। नई दिल्ली से काठमांडू जाते वक्त तीन अन्य विमानों ने उनका मार्गरक्षण किया। नेपाल के उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री बामदेव गौतम ने मोदी का यहां त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया। नेपाली सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा इस दौरान दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया। मोदी का स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे से लेकर होटल सोलटी तक लोग कतार में खड़े दिखे। अगस्त में नेपाल की अपनी पहली यात्रा में मोदी ने अपने प्रति नेपाल के लोगों में जबर्दस्त दिलचस्पी जगाई है। मोदी यहां की यात्रा अपने बुलेटप्रूफ कार से करेंगे तथा उनकी सुरक्षा भारत का सुरक्षा दस्ता करेगा। वह और उनके नेपाली समकक्ष सुशील कोईराला संयुक्त रूप से एक ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद उसे नेपाल को सौंप दिया जाएगा। इसका निर्माण भारत के सहयोग से किया गया है। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नेपाल को एक हेलिकॉप्टर भी सौंपेंगे। इस दौरान मोदी की कोईराला से शिष्टाचार भेंट होगी, जिसके बाद दोनों नेताओं के द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साक्षी बनने की संभावना है। दोनों प्रधानमंत्री काठमांडू-नई दिल्ली के बीच चलने वाली बस सेवा को संयुक्त तौर पर हरी झंडी देंगे। इसके अलावा, शिखर सम्मेलन से अलग दक्षेस राष्ट्रों के नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठकें भी होने की संभावना है।

error: Content is protected !!