डेंगू से निपटने के लिए चीन ने स्थापित की सबसे बड़ी मच्छर फैक्टरी

denguबीजिंग : चीन ने गुआंगझोउ प्रांत में डेंगू बुखार से निपटने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी मच्छर फैक्टरी की स्थापना की है। इस फैक्टरी के जरिए हर सप्ताह 10 लाख वंध्यीकृत मच्छर छोड़े जायेंगे जिससे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की संख्या को कम किया जा सकेगा। सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने खबर दी है कि गुआंगझोउ साइंस सिटी इलाके में फैक्टरी से निर्मित मच्छरों को छोड़ने की जिम्मेदारी शी झियोंग संभाल रहे हैं।

इसका पहला परीक्षण खेत में किया गया और साबित हुआ कि इससे मच्छरों की संख्या में 90 फीसदी तक कमी आई है। वंध्यीकृत मच्छरों को जंगल में छोड़ा जाना उन कई अनूठे प्रयासों में शामिल है जो डेंगू बुखार से निपटने के लिये किए गए हैं।

पिछले साल चीन में डेंगू से 47,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें अधिकांश मामले गुआंगदोंग प्रांत में थे। डेंगू का कोई टीका और सटीक उपचार उपलब्ध नहीं है और दुनिया भर में इससे एक साल में करीब 22,000 लोगों की मौत हुई।

error: Content is protected !!