पाकिस्तान के 15 शहरों में मोबाइल सर्विसेज बंद

पाकिस्तान के 15 शहरों में शुक्रवार को एक दिन के लिए मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने यह कदम इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने की आशंका के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया है।

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन शहरों में मोबाइल सर्विसेज बंद की गई हैं, उनमें इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, क्वेटा, पेशावर, रावलपिंडी, फैसलाबाद, मुल्तान, झंग और रहिमयार खान, अटक, मुर्री, चकवाल, चकरी और कोट मोमिन शामिल हैं। सेवाएं शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।

गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को 21 सितम्बर को ‘योम-ए-इश्क-ए-रसूल’ के दिन के रूप में मनाने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी थी।

error: Content is protected !!