फेसबुक से मिली बेटी की मौत की खबर

एक मां को अपनी 30 साल की बेटी की मौत की खबर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से मिली है। ऐसा तब हुआ जब 49 वर्षीय चेरी जोंस अपनी बेटी कार्ला जेम्स के घर से सिर्फ एक मील की दूरी पर रह रहीं थीं। कार्ला जेम्स की मौत 23 जुलाई को ग्रीनिच मानसमयानुसार रात करीब सवा आठ बजे हुआ था लेकिन उनकी मां चेरी जोन्स को इसकी खबर रात पौने बारह बजे हुई। चेरी जोंस के अनुसार, ”मुझे मेरी बेटी की मौत की खबर फेसबुक से मिली थी।

मैं उसकी मां थी उसकी सबसे करीबी संबंधी, पुलिस को सीधा मेरे पास आना चाहिए था।” पुलिस अब कार्ला की मौत के कारणों का पता कर रही है। कार्ला की एक 11 साल की बेटी भी है। कार्ला जेम्स अपने युवा दिनों में मॉडलिंग करती थीं और उन्हें हृदय रोग संबंधी कुछ तकलीफें भी थीं।कार्ला अपनी मां के घर से एक मील की दूरी पर एक फ्लैट में रह रहीं थी और घटना की रात उनकी मां अपने घर में मौजूद थीं। चेरी जोंस के अनुसार उन्हें इसकी जानकारी उनके भतीजे ने फोन पर दी थी और उसे भी नहीं पता था कि कार्ला की मौत कैसे हुई। चेरी कहती हैं, ”मुझे ये समझ में नहीं आता कि कैसे मुझ से पहले पूरी दुनिया को मेरी बेटी की मौत के बारे में पता चल सकता है।मेरा घर उसके घर के बिल्कुल नज़दीक है उसके बाद भी मुझे कुछ पता नहीं था।” चेरी आगे कहती हैं, ”मैंने जब अपनी बेटी को फोन किया तब उसे पुलिस ने उठाया। मैंने कार्ला से थोड़ी देर पहले ही बात की थी तब वो बिल्कुल ठीक थी।” चेरी जोंस अपनी बेटी को याद करके कहती हैं कि वो एक बेहद प्यारी लड़की थी और उसे लोगों के बीच रहना काफी पसंद था। चेरी के अनुसार कार्ला एक बहुत अच्छी मां भी थीं। उसकी मौत ने उसकी बेटी को भी बुरी तरह से तोड़ दिया है। चेरी जोंस ने पुलिस की इस लापरवाही पर ग्वेंट पुलिस के प्रोफेश्नल स्टैंडर्डस डिपार्टमेंट में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!