हॉन्ग कॉन्ग में नाव दुर्घटना: 36 की मौत

हॉन्ग कॉन्ग में दो यात्री नौकाओं के आपस में टकराने की वजह से हुई दुर्घटना में कम से कम 36 लोगों के मारे जाने की खबर है.

इनमें से एक नाव पर 120 से ज्यादा लोग सवार थे और दूसरी में क़रीब सौ लोग.

ये दुर्घटना लामा द्वीप के पास हुई.

अधिकारियों के मुताबिक 28 यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सौ घायल यात्रियों को अस्पताल लाया गया जहां आठ लोगों ने दम तोड़ दिया.

जीवित लोगों को ढ़ूंढ़ने के लिए बड़े पैमाने पर हवाई और समुद्री अभियान चलाया गया है.

किराए की नाव

हॉन्ग कॉन्ग की सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “करीब सौ लोगों को पांच अस्पतालों में पहुंचाया गया है. नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बचाव कार्य जारी रहेगा क्योंकि इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि अभी भी कुछ लोग वहां फँसे हों.

ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब नाव में सवार लोग एक अक्टूबर को चीन में हो रहे राष्ट्रीय दिवस समारोह को देखने जा रहे थे.

इस नाव को हॉन्ग कॉन्ग की बिजली कंपनी ने किराए पर लिया था जो कि अपने कर्मचारियों को इस समारोह को दिखाने के लिए ले जा रही थी.

टकराने वाली दूसरी नाव में भी करीब सौ लोग सवार थे.

लेकिन ये नाव आसानी से किनारे पर आ गई और कुछ लोगों को सिर्फ मामूली चोटें ही आई हैं.

error: Content is protected !!