शावेज राष्ट्रपति पद पर फिर निर्वाचित


वेनेजुएला के वर्तमान राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज एक बार फिर इस पद पर निर्वाचित हुए हैं. उन्‍होंने 54.42 प्रतिशत मतों से राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. सूत्रों के मुताबिक 90 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद शावेज इस पद पर निर्वाचित हुए हैं. उनका राष्ट्रपति के रूप में छह महीने का तीसरा कार्यकाल जनवरी 2013 में शुरू होगा. उन्होंने डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल (एमयूडी) गठबंधन के हेनरिक कैपरिल्स को हराकर यह जीत हासिल की है. इस चुनाव में हेनरिक को 44.97 प्रतिशत वोट मिले.

नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल (सीएनई) के अध्यक्ष तिबिसे लुसेना रमिरेज ने रविवार को घोषणा की, ‘हमने 80.9 प्रतिशत भागीदारी दर हासिल की है, जो दशकों में सबसे अधिक भागीदारी दर है.’ चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जश्‍न का माहौल है.शावेज समर्थकों ने आकाश में आतिशबाजी की. रविवार को हुए चुनावों में करीब 1.9 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया.

error: Content is protected !!