मिसाइल के बजाय भूख मिटाने पर ध्यान दे उत्तर कोरिया

अमेरिका ने उत्तर कोरिया की मिसाइल धमकी को खारिज करते हुए कहा है कि वह धमकी देने के बजाय पहले अपने देशवासियों की भूख मिटाने के बारे में सोचे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि मिसाइल क्षमता को लेकर शेखी बघारने से ज्यादा जरूरी है कि उत्तर कोरिया अपने नागरिकों का पेट भरने पर ध्यान दे। उत्तर कोरिया को अपने संसाधनों और क्षमता का उपयोग जनता के लिए भोजन के इंतजाम में करना चाहिए।

उत्तर कोरिया को यह समझने की जरूरत है कि धमकी या उकसावे से उसे कुछ नहीं मिल सकता। इससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत के उनके प्रयास कमजोर होंगे।

उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग के प्रवक्ता ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनका देश अत्याधुनिक रॉकेट से लैस है, जिसकी जद में अमेरिका भी है। हम अमेरिका व उसके समर्थकों से एटमी हथियारों से भी लड़ने को तैयार हैं।

error: Content is protected !!