दूसरी बहस के लिए उत्साहित हैं ओबामा

पिछले सप्ताह डेनेवर में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के साथ पहली बहस में फीका प्रदर्शन करने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरी बहस को लेकर उत्साहित हैं। राष्ट्रपति चुनाव संबंधी दूसरी बहस 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होगी, जिसमें ओबामा और रोमनी एक बार फिर आमने-सामने होंगे।

ओबामा के एक निकट सहयोगी का कहना है कि राष्ट्रपति ने पहली बहस से सबक लिया है। ओबामा के चुनाव अभियान के प्रवक्ता जेन पसाकी ने कहा, ‘पहली बहस से पता चल गया कि रोमनी किस प्रकार के वक्ता हैं। इससे यह भी पता चला कि रोमनी बहस में किस प्रकार गलत तथ्यों का प्रयोग करते हैं। राष्ट्रपति अगली बहस में इन बातों का ध्यान रखेंगे।’

राष्ट्रपति के गढ़ में रोमनी का धावा

वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहली बहस में बढ़त मिलने से उत्साहित मिट रोमनी अब उन क्षेत्रों में धावा बोल रहे हैं, जहां 2008 के चुनाव में लोगों ने बराक ओबामा के पक्ष में मतदान किया था। सीएनएन के सर्वेक्षण में रोमनी को 48 फीसद जबकि ओबामा को 47 फीसद मत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

error: Content is protected !!