पाक में आतंकियों ने फिर सुरक्षाबलों को बनाया निशाना

पाकिस्तान में आतंकियों की हिम्मत लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को अ‌र्द्धसैनिक बल के मुख्यालय पर हुए एक बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 14 लोग घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आतंकियों ने विस्फोटक से भरे एक ट्रक को कराची के उत्तरी नजीमाबाद इलाके में स्थित अ‌र्द्धसैनिक बलों के मुख्यालय के गेट से टकराकर यह धमाका किया। इस धमाके की तीव्रता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग पूरे शहर में इस धमाके की आवाज सुनी गई।

खबरों के मुताबिक यह धमाका गुरुवार सुबह सात बजे अ‌र्द्धसैनिक बल के मुख्यालय के गेट के नजदीक हुआ। इस धमाके से मुख्यालय का एक हिस्सा ढह गया और इमारत में आग लग गई। इमारत में लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को एक घंटा लगा। इस धमाके में आसपास की कुछ और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। धमाके में घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति के अस्पताल में दम तोड़ने की खबर है। सिंध पुलिस के मुताबिक धमाके की जगह पर कुछ इंसानी जिस्म के पाटर््स मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था। हालांकि अभी इन लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बम धमाके में जिस ट्रक के इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है उसमें सब्जियां लदी थीं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस ट्रक में करीब सौ किग्रा विस्फोटक रहा होगा तभी इतना जबरदस्त धमाका हुआ है। अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि इस तरह के हमले प्रतिबंधित तालिबान ही कराता है। यह हमला उस वक्त हुआ है कि कराची में अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए कई विदेशी यहां आए हुए हैं।

error: Content is protected !!