आतंकवाद से लड़ने को पाक में बनेगा एनसीटीए

पाकिस्तान भी भारत तर्ज पर आतंकवाद से निपटने के लिए राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्राधिकरण (एनसीटीए) बनाएगा। इससे संबंधित मुद्दे पर पाक मंत्रिमंडल ने बुधवार को इससे संबंधित विधेयक को मंजूरी दे दी। इसकी जानकारी पाक केंद्रीय मंत्री कमर जमान केरा ने दी है। इस प्राधिकरण का मुख्य कार्य आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार करना होगा।

प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री ने 10 दिन पहले देश में शियाओं पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की, इसमें करीब 50 लोग मारे गए थे।

गौरलतब है कि पाकिस्तान में पिछले दो वर्षो में हुए आतंकी हमलों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों ही सुरक्षाबलों के मुख्यालय पर हुए हमले में भी कई लोगों की मौत हो गई थी। एनसीटीए के गठन के पीछे एक अहम वजह पाक में बढ़ रहे आतंकवाद को माना जा रहा है। पाक तालिबान जिस तेजी से यहां पर पांव फैला रहा है उससे पाकिस्तान निपटने में काफी हद नाकाम दिखाई दे रहा है। एनसीटीए के गठन के बाद मुमकिन है कि इसके अंतर्गत कई सारी चीजों को लाया जाए।

error: Content is protected !!