अब बोनसाई पेड़ से चार्ज कीजिए मोबाइल

फ्रांस के एक डिजाइनर ने एक अनोखा बोनसाई पेड़ बनाया है, जो न केवल घर की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर मोबाइल सहित सभी गैजेट्स को चार्ज करेगा।

डिजाइनर विवियन मूलर द्वारा बनाए गए इस बोनसाई पेड़ का नाम ‘द इलेक्ट्री प्लस’ है। इसमें सिलिकोन के बने 27 छोटे छोटे सोलर पैनल लगे हुए हैं, जो पत्तों की तरह दिखाई देते हैं। इन्हें उपभोक्ता रुचि और जरूरतों के हिसाब से सजा सकते हैं। विवियन ने बताया कि पेड़ो का ध्यान पूर्वक विश्लेषण करने के बाद उन्होंने पाया कि पेड़ के पत्ते प्राकृतिक सोलर पैनल की तरह काम करते हैं। इसके बाद उन्हें एक कृत्रिम बोनसाई पेड़ बनाने का विचार आया।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेड़ की जड़ों में बैटरी लगाई गई है, जिसमें सौर ऊर्जा संग्रहित होती है। बैटरी के पूरा भर जाने पर यह एक आइपैड को दो बार चार्ज कर सकता है। इसके अलावा एक फोन की बैटरी को चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है। पेड़ के अंदर एक यूएसबी कनेक्शन भी लगाया गया है। इस बोनसाई पेड़ की कीमत 283 पौंड है।

error: Content is protected !!