उत्तर कोरिया ने बुधवार को लंबी दूरी के एक रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया। संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध लगाने की चेतावनी की परवाह नहीं करते हुए किए गए इस प्रक्षेपण की प्योंगयांग के आलोचकों ने निंदा की है।
उत्तर कोरिया ने कहा कि इस तीन-चरणीय रॉकेट प्रक्षेपण के साथ सभी तय उद्देश्यों को प्राप्त कर लिया गया। उसने जोर देकर कहा कि इस रॉकेट प्रक्षेपण का एकमात्र उद्देश्य एक उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करना था।