पाकिस्तान में विस्फोट, 18 की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में हुए शक्तिशाली कार बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में 10 की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोटकों से भरी कार खैबर एजेंसी के जमरूद क्षेत्र के फौजी बाजार में खड़ी थी। विस्फोट के समय बाजार में काफी भीड़ थी। विस्फोट में 10 कारें नष्ट हो गईं। कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। टीवी फुटेज में घटनास्थल से काला धुआं उठते और घायलों को एंबुलेंस में ले जाते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा समेत कई आतंकी संगठन खैबर एजेंसी में सक्रिय हैं।

error: Content is protected !!