कहां से मिल रही है कादरी को ताकत?

अब पाकिस्तान का क्या होगा? हर पल की खबर पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। पीएम की गिरफ्तारी के आदेश से लेकर कादरी के करिश्मे पर पूरी दुनिया टकटकी लगाए बैठी है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक कादरी ने सरकार को सत्ता छोड़ने के लिए बुधवार रात तक का अल्टीमेटम दिया था। जो कि अब समाप्त हो चुका है।

इस्लामाबाद के बीचों बीच जिन्ना एवन्यू में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने कहा कि संसद गुंडों और लुटेरों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने दावा किया कि यह सभी जल्द ही देश छोड़कर भाग जाएंगे। न्यायपालिका की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र के इस स्तंभ को किनारे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनाव सुधार को लेकर उनके क्रांति के आह्वान से पाकिस्तान में अरब जैसी क्रांति को दोहराने की आशंका जताई जा रही है। पिछले कुछ सालों में इस्लामाबाद में यह सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है। कादरी ने कहा कि देश पर शासन करने के लिए ईमानदार और वफादार लोगों की जरूरत है। कानून तोड़ने वाले अपराधियों की जगह जेल में है संसद में नहीं। हमारी संसद भ्रष्टाचार और चोरों से भरी पड़ी है। 70 प्रतिशत सांसदों ने अपना टैक्स रिटर्न नहीं भरा। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार न्यायपालिका की सर्वोच्चता को स्वीकार नहीं करती और अदालतों का उपहास उड़ाती है।

error: Content is protected !!