पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ाने पर गंभीरता से विचार

पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है।

मोइली ने कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि पूर्वोत्तर के राज्यों में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जा चुकी है और किसी तरह की घोषणा करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर की संख्या प्रतिवर्ष मौजूदा 6 से बढ़ाकर 9 करने की योजना बना रही है।

रेल किराया बढ़ाने के बाद सरकार अपने बजट को दुरुस्त करने के लिए जल्द डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाने जा रही है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि केलकर कमेटी की सिफारिशें जल्द लागू हो सकती है और इस बारे में कैबिनेट के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों को डीजल पर 10.16 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी के तेल पर 32.17 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के सिलेंडर [14.2 किग्रा] पर 490.50 रुपये का घाटा हो रहा है।

error: Content is protected !!