कपड़ा फैक्ट्री में आग से सात महिलाओं की मौत

बांग्लादेश की एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के बाद मची भगदड़ और जहरीले धुएं से कम से कम सात महिला कर्मचारियों की मौत हो गई। पिछले दो महीने में देश में इस तरह की आगजनी की यह दूसरी घटना है। यह आग मुहम्मदपुर के बेरिबाध इलाके के रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में रविवार दोपहर में लगी। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से लगी होगी। दो महीने पहले अशुलिया इंडस्ट्रियल इलाके में लगी आग से कम से कम 112 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस इलाके में ज्यादातर गारमेंट फैक्ट्रियां हैं। उसके तुरंत बाद हुई इस दुर्घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों ने फैक्ट्री में निकास के सभी दरवाजे बंद होने का आरोप लगाया है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि मौके पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।

error: Content is protected !!