म्यांमार की सेना से आज भी है सू की को लगाव

 म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की ने कहा है कि उन्हें आज भी अपने देश की सेना से लगाव है। गौरतलब है कि सू की के पिता आंग सान ने ही देश की सेना की नींव रखी थी और इसी सेना ने सू की को देश में नजरबंद रखा था।

अपनी जिंदगी के दो दशक नजरबंदी में गुजार चुकी नोबेल पुरस्कार विजेता 67 वर्षीय सू की ने कहा, ‘बौद्ध धर्म में मेरे विश्वास ने मुझे म्यांमार के तानाशाह से लड़ने की हिम्मत दी थी और अब संसद में विपक्ष की नेता बनकर मैं सबसे लड़ रही हूं।’ सू की के पिता आंग सान को आधुनिक म्यांमार और देश की सेना का जनक कहा जाता है। पिछले साल दिसंबर में बीबीसी रेडियो के ‘डेजर्ट आइलैंड डिस्कस’ नाम के कार्यक्रम में एक साक्षात्कार के दौरान सू की ने कहा, ‘मेरे देश की सेना महान है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरा यह बयान पसंद नहीं आएगा। ये वही लोग हैं जो मुझे सेना की पोस्टर गर्ल समझते हैं। लेकिन सच तो यह है कि मुझे मेरी सेना से बहुत लगाव है क्योंकि मैं इसे हमेशा अपने पिता की सेना समझती हूं।’

error: Content is protected !!