वार्ता से ठीक पहले ईरान ने की यूरेनियम मिलने की घोषणा

world-iran-announces-uranium-finds-days-before-nuclear-talks 2013-2-24

दुबई। विश्व शक्तियों के साथ परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत से दो दिन पहले ईरान ने कच्चे यूरेनियम के नए भंडार और 16 परमाणु ऊर्जा केंद्रों की पहचान की घोषणा कर पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ी दी है।

सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआइ) के हवाले से यह घोषणा की। छह देशों के साथ प्रस्तावित वार्ता मंगलवार से शुरू हो रही है। एईओआइ के मुताबिक यूरेनियम के भंडार उत्तरी और दक्षिणी तटीय इलाकों में मिले हैं, जो पहले के अनुमान से तीन गुना ज्यादा हैं। पश्चिमी देशों का अनुमान था कि ईरान का यूरेनियम भंडार खत्म होने की कगार पर है। एईओआइ प्रमुख फेरेदाउन अब्बासी दवानी ने कहा कि ईरान निकट भविष्य में इस भंडार का इस्तेमाल करेगा।

कजाकिस्तान में मंगलवार से शुरू हो रही वार्ता में पी5+1 समूह के देश हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं। वार्ता में यदि ईरान अपने यूरेनियम संव‌र्द्धन पर लगाम लगाने को तैयार हो जाता है तो उस पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है। वार्ता विफल होने की आशंका इसलिए बन रही है, क्योंकि पिछले साल भी ऐसी ही वार्ता विफल रही थी। ईरान के पास अब कुल यूरेनियम भंडार 4400 टन हो गया है।

error: Content is protected !!