इस साल लाटरी से निकाले जा सकते हैं एच1बी वीजा

h1b-visas-may-be-decided-through-lottery-this-yearवाशिंगटन। अमेरिका में काम करने के लिए जरूरी एच1बी वीजा जारी करने का फैसला इस साल लाटरी के जरिए किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो 2008 के बाद यह पहला मौका होगा जब एच1बी वीजा के लिए हजारों आवेदकों के भाग्य का फैसला कंप्यूटरीकृत लाटरी से होगा। अमेरिका सोमवार से आवेदनों को स्वीकार करना शुरू करेगा। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सर्विसेज (यूएससीआइएस) ने उम्मीद जताई है कि मात्र पांच दिन में ही उसका कोटा भर जाएगा। अमेरिकी संसद से मंजूरी के बाद यूएससीआइएस वित्ताीय वर्ष 2014 के लिए 65 हजार एच1बी वीजा जारी करेगा। इसके अलावा यूएससीआइएस 20 हजार एच1बी वीजा उन लोगों को जारी कर सकता है जिनके पास अमेरिकी शैक्षिक संस्थाओं की परास्नातक या उच्च डिग्री है। वीजा संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आइटी पेशेवर आगामी एक अक्टूबर से यहां पर काम कर सकेंगे।

यूएससीआइएस द्वारा इस महीने की शुरुआत में जारी बयान में पूर्वानुमान लगाया गया था कि इस साल एक से पांच अप्रैल के बीच उसे भारी संख्या में वीजा आवेदन मिलेंगे। अगर यूएससीआइएस को निर्धारित सीमा से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं तो वह लाटरी से उनका चयन करेगा। आखिर बार अप्रैल, 2008 में लाटरी के जरिए एच1बी वीजा जारी किया गया था। उस दौरान पहले दिन ही कोटा भर गया था। जबकि पिछले साल यूएससीआइएस को कोटा को भरने में 73 दिन लगे थे। 2011 में एच1बी वीजा के 65 हजार कोटे को भरने के लिए 235 दिन तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। कई प्रमुख आइटी कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, याहू, इंटेल और फेसबुक एच1बी वीजा धारकों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रही हैं वहीं कई अमेरिकी प्रोफेशनल संस्थाएं जैसे आइईईई-यूएसए, एएफल-सीआइओ इसका विरोध कर रही हैं।

error: Content is protected !!