इराक बम धमाकों में 73 की मौत, 148 घायल

serial-bomb-blast-in-iraq-73-killed-several-injuredबगदाद। इराक के कई इलाकों में शुक्रवार को लगातार हुए बम धमाकों ने 73 लोगों की जान ले ली जबकि 148 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये विस्फोट दियाला प्रांत की राजधानी बाकुबा और बगदाद में अलग-अलग स्थानों पर हुए। बाकुबा के मेयर अब्दुल्ला हयाली ने बताया कि शहर की सारोया मस्जिद के पास दो विस्फोट उस वक्त हुए जब जुमे की नमाज के बाद सुन्नी समुदाय के लोग मस्जिद से बाहर आ रहे थे।

इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि 56 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम बगदाद में हुए तीन अलग-अलग विस्फोटों में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए। पहला धमाका पश्चिमी बगदाद के अमरिया जिले में हुआ जहां हमले में 19 लोग मारे गए तथा 32 घायल हो गए। दूसरा धमाका दक्षिण बगदाद के डोरा जिले में हुआ जहां दो लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इराक के बगदाद शहर के कई इलाकों में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच हिंसा की वजह से कई लोगों की जान चली गई है।

error: Content is protected !!