इराक में कार बम धमाके, 40 की मौत

series-of-attacks-kill-40-people-across-iraqबगदाद। इराक में रविवार को सुनियोजित तरीके से किए गए सिलसिलेवार कार बम धमाकों और गोलीबारी की घटनाओं में 40 लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इन हमलों से देश में फिर खूनी जातीय हिंसा का दौर लौट आने का खतरा पैदा हो गया है। हाल के महीनों में इराक में हिंसा में इजाफा देखने को मिला है। इस हिंसा में अप्रैल की शुरुआत से अब तक करीब 2,000 लोग मारे जा चुके हैं।

रविवार को छह शहरों में हुए करीब दर्जन भर कार बम धमाकों के निशाने पर ज्यादातर शिया बहुल इलाके थे। बसरा, कत, नसीरिया, महमूदिया और मदाइन के अलावा शियाओं के धार्मिक शहर नजफ के एक बाजार में भी कार बम धमाका हुआ। मोसुल शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। तुज खोरमाटो में दो पुलिसकर्मियों की सड़क किनारे हुए बम धमाके की चपेट में आने से मौत हो गई। किसी गुट ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अल कायदा से जुड़े सुन्नी चरमपंथी गुट ऐसे हमले करते रहे हैं।

error: Content is protected !!