पाक के परमाणु जखीरे के निशाने पर भारत

पाकिस्तान भारत को निशाने पर रखकर लगातार अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को उन्नत और उनकी संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है। युद्व की स्थिति आने पर वह भारत के खिलाफ इनका प्रयोग भी कर सकता है। अमेरिका के इंडिपेंडेंट कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की ओर से जारी एक ताजा रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत के परमाणु हथियारों के जखीरे में बढ़ोत्तरी की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की गुणवत्ता और उन्‍हें ले जाने वाले वाहनों को उन्नत कर रहा है। ऐसी आशंका जतायी गई है कि वह परमाणु हथियारों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत की ओर से होने वाले हमले की आशंका का हवाला देकर अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को चला रहा है। जबकि भारत का परमाणु हथियार कार्यक्रम के चलाने का उद्देश्य ‘न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ हासिल करना रहा है। हालांकि उसने कभी ‘न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की व्याख्या नहीं की है और न ही सीटीबीटी पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीआरएस के अनुसार पा‌किस्तान के पास 90 से 110 या इससे अधिक परमाणु हथियार हो सकते हैं।

error: Content is protected !!