इराक में कार बम विस्फोटों में 23 की मौत

bबगदाद,  इराक की राजधानी बगदाद और दक्षिण पूर्व शहर कुट में सोमवार तड़के हुए श्रृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं और 142 घायल हो गए हैं।  बगदाद के विभिन्न हिस्सों में 10 कार बम धमाके हुए। इनमें 19 लोगों की मौत हुई और 117 जख्मी हो गए। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बगदाद से 170 किलोमीटर दक्षिणपूर्व स्थित कुट में पांच कार बम धमाकों में चार लोगों की मौत हुई और 25 घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इराक में हाल के दिनों में हिंसा की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है। देश की स्थिति 2006-07 के जैसी हो गई है, जब हिंसा में मौतों की संख्या कभी-कभी महीने में 3,000 से अधिक हो जाती थी।

error: Content is protected !!