असमा जहांगीर की भारत में हत्या कराना चाहता था पाकिस्तान

asma-jahangirवाशिंगटन। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर की भारत में हत्या कराने की योजना बनाई थी। अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को इस साजिश का पता चल गया था।

एडवर्ड स्नोडेन से मिले दस्तावेजों के आधार पर ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने दावा किया है कि पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठानों के रवैये की कड़ी आलोचक असमा की भारत में हत्या की जानी थी। इस संबंध में खुफिया एजेंसियों को मई, 2012 में सुबूत मिले थे। टॉप सीक्रेट डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी (डीआइए) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। डीआइए ने हालांकि यह नहीं बताया है कि इस साजिश में कौन-कौन शामिल था, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह काम आतंकियों या पाकिस्तान में मौजूद अपराधियों को दिया जाना था। यदि भारत में हत्या करने की साजिश सफल नहीं होती तो उन्हें पाकिस्तान में मार दिया जाता।

डीआइए ने यह भी नहीं बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने इस योजना पर मुहर लगाई थी या नहीं। रिपोर्ट में हालांकि अनुमान लगाया गया है कि आइएसआइ को भी इसकी जानकारी थी।

error: Content is protected !!