एनएसए के जासूसी के अधिकारों पर लगाम लगाने को प्रस्ताव

NSAवाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के जासूसी के अधिकारों पर अंकुश लगाने का एक प्रस्ताव रखा है जिस पर संसद में विचार किया जा रहा है।

संसद की खुफिया समिति की अध्यक्ष एवं सांसद डायने फेनस्टेन ने गुरुवार को एनएसए द्वारा फोन और ईमेल के आंकड़े इकट्ठे करने के अधिकार का बचाव करते हुए इसे वैध करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समिति के अन्य सदस्य इसमें बदलाव चाहते हैं और आंकड़ों के संग्रहण को सीमित करना चाहते हैं। खुफिया प्रमुखों के साथ सुनवाई के दौरान फेनस्टेन ने कहा, ‘एनएसए के फोन पर बातचीत के आंकड़े इकट्ठा करने के अधिकार को सीमित करने सहित कई प्रावधानों पर विचार किया जा रहा है।’ उन्होंने सख्त नियमों की बात करते हुए यह भी कहा कि वह अमेरिका में प्रवेश करने वाले संदिग्ध आतंकियों पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करती हैं। फेनस्टेन ने कहा कि अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम को दुनियाभर में बेपर्दा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने एनएसए के कार्यो को गलत तरीके से पेश किया, जिससे लोगों में जासूसी एजेंसियों के प्रति अविश्वास भर गया है।

error: Content is protected !!