विधानसभा चुनाव में ध्वस्त हुए कांग्रेसी लोकसभा चुनाव में जमींदोज होने के आतुर हैं। पहले तो चोरी-छुपे चाल चलते थे लेकिन अब चौड़े-दहाड़े आलाकमान के सामने बगावत का बिगुल बजा दिया है। नागौर सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा के खिलाफ जिले के दो पूर्व विधायक रुपाराम डूडी और जाकिर हुसैन सहित प्रमुख कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन कर साफ कर दिया कि यदि सांसद मिर्धा को टिकट दिया तो खुली बगावत की जाएगी। नागौर से गए कांग्रेसियों ने दिल्ली की सड़कों पर स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर रैली के रूप में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और वहां उपस्थित सभी नेताओं को अपनी हकीकत से रूबरू कराया।
Tathya Bharti Publication की फेसबुक वाल से साभार