मनोकामनापूर्ण श्री हनुमान मन्दिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा 11 को

विषिष्ट आस्थाधाम में आज 7 को मंगल कलष यात्रा से शुभारंभ होगा विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का
Hanumanविदिषा-6 अपै्रल 2017/स्थानीय करैयाखेड़ा रोड स्थित विषिष्ट आस्थाधाम मनोकामनापूर्ण श्री हनुमानजी महाराज के मंदिर में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार 11 अपै्रल को भगवानश्री हनुमानजी महाराज की नवीन प्रतिमा की वैदिक पद्धति से विधिवत शुभ-भव्य प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
इस संदर्भ में आज चैत्र शुक्ल ग्यारस शुक्रवार 7 अपै्रल को मंगल कलष यात्रा के साथ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। आज ही प्रायष्चित, ब्राह्मण वर्ण, पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेष जलादि वास के कार्यक्रम भी होंगे। वहीं शनिवार 8 अपै्रल को मण्डप पूजन, अग्नि स्थापना, हवन, अन्नादिवास तथा पुष्पादिवास, रविवार 9 अपै्रल को पुनः मण्डप पूजन तथा हवन, फलादिवास, मिष्ठानादिवास, सोमवार 10 अपै्रल को पुनः मण्डप पूजन तथा हवन, घृतादिवास, शयनादिवास एवं दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा के कार्यक्रम होंगे। मंगलवार 11 अपै्रल को प्रातः 8 बजे से सायंकाल 6 बजे तक होने वाली कार्यक्रमों में प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 8 बजे, कलष स्थापना दोपहर 12 बजे, मण्डप पूजन, प्रतिष्ठा पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण होगा। प्रत्येक दिन नियमित कार्यक्रमों का समय प्रातः 8 बजे से सायंकाल 6 बजे तक का रहेगा।
प्रभू के चरण सेवक आदेष जैन ने इस संबंध में एक विषाल पोस्टर प्रदान करते हुए बताया कि इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान, राज्यमंत्री सूर्यप्रकाष मीणा, पूर्व वित्तमंत्री राघवजी, वरिष्ठ इंका नेता शषांक भार्गव, व्यापार महासंघ एवं सकल जैन समाज अध्यक्ष मुन्ना भैया जैन, पूर्व जनपद अध्यक्ष रंधीर सिंह ठाकुर, भाजपा नेता संदीप डोंगरसिंह लोधी, समाजसेवी नारायणसिंह कुषवाह, अनाज-तिलहन व्यापार संघ अध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी, व्यापार महासंघ महासचिव घनष्याम बंसल, निकासा निवासी जगदीष शर्मा तथा तारण तरण न्यास अध्यक्ष सुरेन्द्रचन्द्र जैन को संरक्षक मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि विदिषा विधायक कल्याण सिंह ठाकुर होंगे, जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी करेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष मुकेष टण्डन तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तथा मध्यप्रदेष युवा ब्राह्मण विकास परिषद के प्रदेषाध्यक्ष एवं जिला सनाढ्य ब्राह्मण परिषद अध्यक्ष दीपक तिवारी विषिष्ठ अतिथि होंगे। पार्षद बृजेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्रसिंह लोधी, सतीष यादव तथा विधायक प्रतिनिधि प्रकाष लोधी विषेष अतिथि होंगे। करैयाखेड़ा रोड के समस्त नागरिकों सहित श्री हरि कीर्तन मण्डल तथा रामरसिया मण्डल के सौजन्य से यह पुनीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष नेतराम धाकड़, महामंत्री मनोज राठौड़, प्रभू के चरण सेवक आदेष जैन तथा शंकरसिंह मालवीय ने समस्त श्रद्धालुओं को इस अवसर पर सादर आमंत्रित किया ह। इस अवसर पर पं. नारायण शास्त्री यज्ञाचार्य, पं. अभिषेक शास्त्री उपाचार्य, तथा पं. गंगादास व्यास यज्ञकर्ता एवं पुजारी हैं।

error: Content is protected !!