भास्कर ने तो मान लिया कि सचिन पायलट आगे हैं

सचिन पायलट
सचिन पायलट

भले सट्टा बाजार मोदीमय हो कर भाजपा को जिता रहा है। भले ही निष्पक्ष जानकार यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में किसके जीतने की संभावना है, या फिर संभव-असंभव के बीच किसी भी प्रकार की भविष्यवाणी करने से बच रहे हैं, मगर दैनिक भास्कर ने तो कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को आगे मान लिया है। भास्कर की एक रिपोर्ट में जो आगे निकल गए कॉलम में लिखा गया है कि सचिन पायलट विधानसभा में तो इस क्षेत्र की एक भी सीट नहीं जीता पाए। पूर्व विधायक सिंघारिया भाजपा में शामिल हो गए हैं, जबकि डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष होने के बावजूद अपने ही क्षेत्र में व्यस्त हैं। सीट बदलने की चर्चा से वोटरों में पकड़ ढीली हुई, लेकिन आखिर स्थिति को पूरी तरह संभाल ही लिया। यह स्पष्ट संकेत है कि भास्कर ने सचिन को भाजपा के प्रो. सांवरलाल से आगे मान लिया है। इस रिपोर्ट से कांग्रेस कुछ उत्साहित हैं। उनका मानना है कि सचिन ने इस बार जिस प्रकार ग्राउंड लेवल पर जोर लगाया है, छोटे से छोटे कांग्रेस नेता के घर जा कर संपर्क साधा है, उससे कांग्रेस एकजुट हुई है, जो अनुकूल परिणाम लाएगी।

error: Content is protected !!