सुषमा स्वराज को लोकसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है

sushmaनरेंद्र मोदी को लेकर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का विरोध बीजेपी में सबको पता है, हालांकि उन्होंने पब्लिक फोरम पर पार्टी लाइन के खिलाफ नहीं के बराबर बोला है। उन्होंने पार्टी के अहम फैसलों पर अक्सर अपनी असहमति के संकेत दिए हैं। मौन बागी सुषमा इंतजार करो और देखो का खेल खेल रही हैं। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की संभावनाएं बढ़ रही हैं और ऐसे में यूनियन कैबिनेट में स्वराज के रोल को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। स्वराज के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया, ‘वह पार्टी की सीनियर नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता हैं। उन्हें बढ़िया मंत्रालय मिलेगा।’ अटकलें हैं कि उन्हें लोकसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है।

error: Content is protected !!