जेल जा सकती हैं स्मृति ईरानी

smtitiमैकडॉनल्ड्स की जॉब से मंत्री की कुर्सी तक पहुंची स्मृति ईरानी को जेल हो सकती हैं। जेल जाने की वजह खुद स्मृति ने तैयार की है। स्मृति ईरानी अब तक तीन बार चुनाव आयोग के सामने हलफनामा पेश कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने 2004, 2011 और 2014 में चुनाव आयोग के सामने हलफनामा भरा है। इन तीनों हलफनामें में उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता की अलग-अलग जानकारी दी है। दरअसल, 2004 में स्मृति ईरानी ने दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ा था, उस समय स्मृति ने अपनी शैक्षणिक योग्यता बी.ए बताई थी। उस एफिडेविट के मुताबिक स्मृति ने बी.ए की डिग्री 1996 में पूरी की थी जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में स्मृति जब अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरीं तो उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता बी. कॉम फस्र्ट ईयर बता दी। 2011 में राज्‍यसभा के लिए नामांकन के दौरान भी स्‍मृति ने अपनी शैक्षणिक योग्‍यता बी. कॉम फस्र्ट ईयर बताई थी। इससे तो यही लगता है कि स्मृति ने अपनी वास्तविक शैक्षणिक योग्‍यता को छुपाया है। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक स्मृति ईरानी को गलत शपथ पत्र भरने के कारण छह महीने की जेल हो सकती है। इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है।
error: Content is protected !!