मंत्री ने गुरु नानक देव जी के बजाए गुरु गोबिंद सिंह जी पर दे दिया भाषण

a bhadel 11अजमेर (एस. पी. मित्तल): सिक्ख समाज ने गुरुवार को अपने प्रथम गुरु नानक देव जी का जन्म दिन पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया। लेकिन हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने एक समारोह में सिक्ख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर भाषण दे दिया।
हुआ यंू कि अजमेर सिक्ख समाज द्वारा गुरुवार को स्थानीय आजाद पार्क में एक बड़ा समारोह आयोजित किया। इस समारोह में श्रीमती भदेल को भी अतिथि के रूप में बुलाया गया, लेकिन सिक्ख समाज के लोगों को तब आश्चर्य हुआ, जब अपने भाषण में श्रीमती भदेल ने इनके गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला। श्रीमती भदेल ने कहा कि गोबिंद सिंह जी ने अपने देश की खातिर अपने चार पुत्रों का बलिदान कर दिया। भदेल ने गुरु गोबिंद सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया। असल में मंत्री को गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालना था, लेकिन भूलवश उन्होंने सिक्खों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी पर पूरा भाषण दे दिया। श्रीमती भदेल मंत्री है, इसलिए सिक्ख समाज के किसी भी प्रतिनिधि ने रोकने की कोशिश भी नहीं की, लेकिन मंत्री की समझ सिक्ख समाज में चर्चा का विषय बनी रही।

error: Content is protected !!