मीणा के विदेश दौरे पर रोक

cr_meena_0अजमेर नगर निगम के सीईओ सी.आर.मीणा के विदेश दौरे पर रोक लग गई है। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मीणा को वियतनाम के हनोई शहर की यात्रा पर जाना था, इसके लिए स्मार्ट सिटी बनाने वाली संस्था यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने अनुमति भी दे दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने मीणा को हनोई जाने की अनुमति नहीं दी। मीणा ने भी सरकार के फैसले को स्वीकार करते हुए हनोई जाने की जिद नहीं की। असल में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा पीएम नरेन्द्र मोदी ने की है। इसलिए वसुंधरा राजे की सरकार का तर्क रहा कि राज्य सरकार के खर्चे पर अधिकारियों को विदेश यात्रा पर क्यों भेजा जाए?
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

error: Content is protected !!