डीएसओ सुरेश सिंधी की पहल पर सीएम राजे ने अनुसरण किया

suresh sindhiअजमेर के डीएसओ सुरेश सिंधी ने सब्सिडी वाला रसोई गैस का सिलेंडर नहीं लेने की जो पहल की, उसका अनुसरण अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी किया है। राजे ने 18 जनवरी को जयपुर में वह संकल्प पत्र भरा, जिसमें सब्सिडी वाला सिलेंडर नहीं लेने की घोषणा की गई। यानि अब सीएम राजे की रसोई में चार सौ रुपए वाला सिलेंडर काम नहीं आएगा। राजे का भोजन 670 रुपए वाले सिलेंडर पर तैयार होगा। राजे ने उम्मीद जताई है कि समर्थ लोग सब्सिडी वाले सिलेंडर लेने से परहेज करेंगे। राजे ने यह अनुसरण अजमेर के डीएसओ सुरेश सिंधी की पहल पर ही किया है। राजे ने 18 जनवरी को घोषणा की, जबकि सिंधी तो जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही ऐसी घोषणा कर चुके थे। सिंधी को उम्मीद थी उनकी इस पहल का अनुसरण अजमेर की जिला कलेक्टर आरुषी ए मलिक, एडीएम किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, एसडीओ संजय माथुर और शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल के साथ-साथ शहर के धनाढ्य लोग भी सब्सिडी वाला सिलेंडर नहीं लेने का संकल्प लेंगे। लेकिन एक पखवाड़ा गुजर जाने के बाद भी अजमेर में सुरेश सिंधी की पहल का अनुसरण नहीं हुआ। अब जब सीएम राजे ने भी घोषणा कर दी है, तो सुरेश सिंधी को उम्मीद है कि अजमेर के नेताओं और अधिकारियों पर असर जरूर पड़ेगा।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

error: Content is protected !!