अब नगर निगम के देख रेख मे एक
ओर भष्टाचार का अनदेशा
अभी नगर निगम के दारा अजमेर के
नालो की सफाई के लिए 400000/400000
चालीस लाख रुपये के दो ठेके अजमेर के ठेकेदारों को दिये गये है
मानसुन निकट आने बाला है परन्तु
नालो की सफाई के नाम पर अभी
तक सिर्फ खानापूर्ति के रूप में हुई है जब आज हमने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण जी से पुछा की नालो
की सफाई कहा कहा हुई है ओर कहा कहा चल रही है तो उनहोंने कहा की बह बताने मे असमर्थ है
ओर उच्च अधिकारियों से जानकारियां लेने के लिए हमें कहा
जब हमने उनहे निगम का स्वास्थ्य अधिकारी होने की बात कही
तो र्सिर्फ टालमटोल जबाब मिला
जब अपने स्थर पर जानकारी करी
तो पता पडा की एक ठेकेदार को 490 टन एक को 515 टन के हिसाबसे उठाना है
परन्तू न तो अभी तक किसी अधिकारी के अनुसार कितना कचरा निकला ओर कितना उठा उसका कोई भी ठोस मापदंड नही है
सिर्फ कागजों पर ही निर्भर करता है यह भष्टाचार ऐसा है जिसके कारण आने बाले दिनों में अजमेर के निवासियों को भुगतना होगा जब नाले साफ ही नही होगे तो बारिश में गन्दगी के साथ नालो का मलबा
भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फेला मिलेगा तो लगेगा कि हा यह शहर स्मार्ट सिटी के लिए बिल्कुल तैयार है
इस मेसेज के माध्यम से हम शहर
के जन प्रतिनिधियो ओर अधिकारियों निवेदन करते हे कि अभी भी समय है जाग जायो नहीं तो आने वाले समय में निगम चुनाव
है जनता जगा देगी
अभी निगम मे युवा C O H.GUEAT .साहब आये हे
उन से भी अजमेर के निवासियों को बहुत आशा है कि वह कोई ठोस कार्रवाई करके भष्टाचार पर अकुश
लगायेंगे
हेमेंद्र जैन
