अब बात तो बिलकुल सही कह रहे थे ।
लेकिन मेरा एक सुझाव है अजमेर के नागरिको सेकि जब भी कोई भाजपा के लोग आये आप के घर और ये सब बाते करे तो सिर्फ एक सवाल जरूर उनसे कर लेना ।
उनसे कहना भाई आप की बात तो ठीक है कि केंद्र में आप हो,राज्य में आप हो, अजमेर से चार चार मंत्री भी है आप के , लेकिन फिर भी पिछले डेढ़ साल में हमारे लिए क्या किया आप की सरकार और मंत्रियो ने ?
और अगर फिर उनके जवाब से आप को सन्तुष्टी न हो , जो मै जनता हूँ कभी होगी नहीं , तो आप सचिन पाइलेट ने अपने कार्यकाल में अजमेर को क्या क्या दिया और पिछले 5 सालो में कांग्रेस के मेयर ने अजमेर में क्या क्या विकासकार्य करवाये उन कामो को जरूर याद कर लेना ।
इस के बाद अगर अजमेर के नागरिक अपना निर्णय लेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि फिर वो यहाँ निगम में भाजपा की सरकार बनाने की गलती कभी नहीं करेंगे ।
प्रताप यादव