स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

beawar samacharब्यावर, 30 जुलाई। उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह आगामी 15 अगस्त को मिशन स्कूल ग्राउण्ड में गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस पर प्रातः साढे़ 7 बजे विभिन्न कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानांे व संगठनों के भवनों पर , 8 बजे नेहरू भवन नगर परिषद कार्यालय पर तथा साढे़ 8 बजे मिशन ग्राउण्ड मंें मुख्य समारोह में ध्वजारोहण होगा। मुख्य ध्वजारोहण समारोह में विद्यालयी छात्रा-छा़त्राओं द्वारा मार्चपास्ट एवं देशप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर की पहल सेवा सोसायटी द्वारा 14 अगस्त की सायं आकर्षक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस आशय का निर्णय स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर गुरूवार को एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में डाक बंगला परिसर में आयोजित हुई बैठक में लिया गया। बैठक में विभागों एवं शिक्षण संस्थानप्रधानों, एनसीसी अधिकारियों, पीटीआईज़ को सौंपे गए कार्यो एवं दायित्वों के बारे में गहन विचार-विमर्श हुआ। एसडीओ द्वारा उपखण्ड स्तरीय समारोह को लेकर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पूर्वाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्चपास्ट, व्यायाम, पीटी प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, यातायात, कानून व सुरक्षा सहित विभिन्न जरूरी व्यवस्थाओं के माकूल इंतजामात हेतु संबंधित अधिकारियों एवं संस्था प्रधानांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। मुख्य समारोह में उद्घोषक की भूमिका व्याख्याता श्रीमती सीमा कृपलानी एवं अलका राय द्वारा निर्वहन की जाएगी। साथही स्वाधीनता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह में शहर-स्थित सभी विभागीय कार्यालयाध्यक्षेां एवं कार्मिको को आवश्यक रूपसे उपस्थित होने की हिदायत दी गई है। स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह आयोजन हेतु शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं द्वारा मिशन ग्राउण्ड पर रिहर्सल 6 अगस्त से शुरू हो जाएगा तथा फाईनल रिहर्सल 14 अगस्त को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक होगा।
बैठक में बताया कि स्वाधीनता दिवस को उपखण्ड स्तरीय मुख्य ध्वजारोहण समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित होने व्यक्तियों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के आवेदन मय प्रमाण सहित 11अगस्त तक उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पारितोषिक चयन हेतु एसडीओ की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जो पात्रा आवेदनों पर विचार विमर्श कर चयन सूची को अंतिम रूप देगी। मुख्य समारोह आयोजन हेतु कीगई तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक 12 अगस्त को 3 बजे उपखण्ड कार्यालय में आयोजित होगी।
बैठक में नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, उपसभापति सुनील मून्दड़ा, नगर परिषद आयुक्त मुरारीलाल वर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, पीएमओ के प्रतिनिधि डॉ0 के.के. चौहान, बीसीएमओ प्रतिनिधि डॉ. सी.पी.सैन, पीएचईडी से एक्सईएन सुधीर मिश्रा, एईएन एस0के0माथुर व मुकेश माहवार, विद्युत से एईएएन नीरज गुप्ता व कैलाश जैन , पीडब्ल्यूडी से एस.एस.सलूजा, सीआई सिटी सतेन्द्र सिंह पहल सेवा सोसायटी के पदाधिकारी अशोक सैन, जनचेतना मंच से महेन्द्र बोहरा, प्रधानाचार्य सर्वश्री जी.पी.शर्मा,शिवकुमार दुबे, मंजू कोठारी, सुधा गौतम, व्याख्याता अनुप आर्य,श्री देवानंद, कन्हैयालाल बागड़ी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये संस्था प्रधान/ प्रतिनिधि एनसीसी अधिकारी व पीटीआई उपस्थित हुए।

न.प. के वार्ड नं.09 के पार्षद उपचुनाव हेतु हुई तैयारी बैठक
ब्यावर, 30 जुलाई। ब्यावर नगर परिषद के वार्ड नं. 09 की पार्षद श्रीमती उमा खण्डेलवाल के निधन उपरान्त रिक्त चल रहे वार्ड पार्षद पद को भरने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसरण में आगामी 17 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में निर्वाचन अधिकारी एस.डी.ओ. नमित मेहता ने गुरूवार सांय उपखण्ड कार्यालय में अधिकारियों की जरूरी बैठक ली। निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को इस उपचुनाव को स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु वांछित दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार -संहिता की पालना सुनिश्चित करने पर बल दिया एवं विभिन्न प्रकोष्ठ गठित किये ।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, अतिरिक्त कोषाधिकारी श्री चौहान,सदर थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!